-
Advertisement
HPBOSE: 15 मार्च से शुरू होंगी नवमीं और 11वीं कक्षा की टर्म 2 परीक्षाएं, डेटशीट जारी
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala) नौवीं व जमा एक की टर्म.2 की परीक्षाएं 15 मार्च से लेगा। शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021.22 के लिए आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं की डेटशीट (Date Sheet) भी जारी कर दी है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों (Students) की परीक्षा 15 मार्च से 29 मार्च तथा जबकि 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा (Exam) 15 मार्च से 7 अप्रैल तक होंगी। यह परीक्षाएं दोपहर बाद 12:45 से होकर शाम 4:00 बजे तक चलेंगी।
यह भी पढ़ें:HPBOSE: 9वीं से 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा देने से चूके छात्रों के लिए गुड न्यूज
जारी की गई डेटशीट के अनुसार नौवीं कक्षा की 15 मार्च को संस्कृत/उर्दू/ पंजाबी, तमिल व तेलगू, 17 मार्च को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंपयूटर साइंस, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, रिटेल सहित अन्य विषय, 19 मार्च को गणित विषय की परीक्षा होगी। 21 को सामाजिक विज्ञान, 23 को हिंदी, 24 को फाइनेशयल लिटरेसी, 26 को अंग्रेजी, 28 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व 29 मार्च को कला-बी का पेपर होगा।
यह भी पढ़ें:HPBOSE ने फर्स्ट टर्म परीक्षाएं देने से वंचित छात्रों को दिया दूसरा मौका, जारी की डेटशीट
वहीं जमा एक कक्षा की 15 मार्च को समाजशास्त्र, 16 को लोक प्रशासन, 17 को फाइनेंशियल लिटरेसी, 19 को बायोलॉजी व इतिहास, 21 को साइकोलोजी, 23 को राजनीतिक शास्त्र, 24 को अकाउंटेंसी व केमिस्ट्री, 25 को भूगोल, डांस व फाइन आर्ट्स, 26 को अर्थशास्त्र, 28 को अंग्रेजी, 29 को हयूमन इकोलोजी, 30 को फिलोस्पी, 31 को गणित, पहली अप्रैल को फ्रेंच, उर्दू, संस्कृत, 4 अप्रैल को फिजिक्स व हिंदी, 5 को बिजनस स्टडी, 6 को संगीत व 7 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, योगा, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकॉम सहित अन्य विषयों की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 224 केंद्रों में होगी SOS 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, अधिसूचना जारी
10 मार्च से होंगी टर्म एक विशेष अवसर की परीक्षाएं
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दसवीं व जमा-2 के ऐसे परीक्षार्थी जो कि टर्म-1 परीक्षाओं के दौरान कोविड पॉजिटिव होने या किन्हीं अन्य अपरिहार्य कारणों से एक या एक से अधिक विषयों की परीक्षाएं नहीं दे पाए हैं, के लिए केवल उन्हीं विषयों की विशेष परीक्षा का संचालन प्रात:कालीन सत्र में 8:45 से 12:00 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दसवीं के विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा 10 मार्च से 17 मार्च तक तथा 12वीं के विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा 10 मार्च से 25 मार्च तक संचालित होगी। संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे परीक्षार्थियों के प्रतिवेदन परीक्षा में अनुपस्थित होने के कारण व इसके साक्ष्यों सहित बोर्ड की ई-मेल आइडी पर 4 दिनों के भीतर प्रषित करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page