-
Advertisement
HPBOSE ने जारी की आठ विषयों की टैट परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को आठ विषयों की टैट परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आठ विषयों की टैट परीक्षा में जेबीटी शास्त्री की परीक्षा 24 जुलाई को आयोजित हुई थी। जबकि टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी की परीक्षा 31 जुलाई और टीजीटी आर्ट्स और मेडिकल की 7 अगस्त और पंजाबी और उर्दू की परीक्षा 13 अगस्त को प्रदेश भर में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें:यहां देखिए पांच पोस्ट कोड की मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल
यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि इन टैट परीक्षाओं से संबंधित अस्थाई उत्तर कुंजी (Provisional Answer key) Series A,B,C&D शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दी गई है। उपरोक्त टैट परीक्षाओं से संबंधित उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की आपत्ति पर अपनी आपत्ति प्रमाणित तथ्यों सहित 5 सितंबर 2022 तक अनुभाग अधिकारी पेपर निर्धारण शाखा को ईमेल आईडी email id: hpbosesopapersetting.43@gmail.
अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दस्ती तौर पर भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 5 सितंबर 2022 के उपरान्त उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। डाक के माध्यम से आपत्ति/आपत्तियों दर्ज करवाने वाले/भेजने वाले अभ्यार्थी दिनांक 5 सितंबर, 2022 सायं पांच बजे तक डाक का पहुंचना सुनिश्चित करें। प्रमाणीकृत तथ्यों रहित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। दिनांक 5 सितंबर तक प्राप्त सभी आपत्तियों को विषयों विशेषज्ञों के समक्ष समीक्षा हेतु रखा जाएगा तथा उनके द्वारा दी गई संस्तुति के अनुसार अंतिम उत्तर कुंजी तैयार कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 01892-242134 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group