-
Advertisement
HPBOSE ने टैट के चार विषयों की परीक्षा के शेड्यूल किए जारी
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने नवंबर महीने में होने वाले टैट के आठ विषयों में से चार विषयों की डेटशीट और शेड्यूल जारी कर दिए हैं। ये चार विषय हैं- जेबीटी टीईटी , जेबीटी मेडिकल , पंजाबी और उर्दू। जेबीटी टीईटी 21 नवंबर को सुबह 10:00 से 12:30, जेबीटी मेडिकल की परीक्षा 21 नवंबर को दूसरी पाली में 2:00 से 4:30 तक होगी। वहीं, पंजाबी की परीक्षा, 28 नवंबर को 10:00 से 12:30 तक और उर्दू की परीक्षा 2:00 से 4:30 तक होगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा, 961 पदों पर होगी भर्ती; जल्द करें आवेदन
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जानकारी दी है कि अभ्यर्थी उपरोक्त लिखित परीक्षाओं के लिए अपने रोल नंबर को बोर्ड की वैबसाइट https://www.hpbose.org/ पर दर्शाए गए लिकं TET Nov 2021 पर जाकर अपना आवेदन नंबर व जन्म तिथि भर कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी एडमिट कार्ड में उल्लेखित परीक्षार्थी के विवरण पर अगर कोई गलती रह गई हो तो परीक्षार्थी एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि से 1 दिसंबर के भीतर तक बोर्ड कार्यालय में शुद्धि के लिए आवेदन दाखिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने फार्मासिस्ट एलोपैथी सहित तीन परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित, जाने कौन-कौन हुए सफल
बोर्ड द्वारा कहा गया है कि 1 दिसंबर के बाद शुद्धि की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। वहीं, बोर्ड के चैयरमेन डॉ सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि ए़डमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे। साथ ही परीक्षा केंद्र या एडमिट कार्ड संबंधी किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड के दूरभाष नंबर – 01892-242192 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group