-
Advertisement
#HPBose: SOS मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट जारी
धर्मशाला। राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत सितंबर के लिए मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) की दिनांक सूची व आवश्यक निर्देश सूची बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org व राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्रों के युजर पर Upload कर दी गई है। राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के परीक्षार्थी प्रैक्टिकल परीक्षा के संबंध में जानकारी के लिए अपने अध्ययन केंद्र से संपर्क करें। हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत पंजीकृत एवं अध्ययनरत मैट्रिक के अभ्यर्थियों की लिखित (वार्षिक) परीक्षा 15 सितंबर से 22 सितंबर तक व जमा दो के अभ्यर्थियों की परीक्षा 15 सितंबर से 26 सितंबर तक बोर्ड द्वारा स्थापित परीक्षा केंद्रों में संचालित करवाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: #HPBose: बोर्ड की अनुपूरक परीक्षाओं से संबंधित जानकारी के लिए घुमाएं ये नंबर
ऐसे पूर्व परीक्षार्थी जो प्रैक्टिकल विषय की लिखित परीक्षा (Written exam) के साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा में भी अनुतीर्ण हैं व ऐसे परीक्षार्थी जो पहली बार मैट्रिक व जमा दो कोर्सों में राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत पंजीकृत हुए हैं व सितंबर में प्रैक्टिकल विषय की लिखित परीक्षा में बैठ रहे हैं, को लिखित परीक्षा के साथ प्रैक्टिकल परीक्षा देना अनिवार्य है। मैट्रिक की साइंस की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 सितंबर, होम साइंस, कंप्यूटर साइंस व आर्ट बी की 25 सितंबर को होगी। जमा दो की फिजिक्स 28 सितंबर, केमिस्ट्री की 29 सितंबर, बायोलॉजी एचई एंड एफ साइंस (होम साइंस) की 30 सितंबर, कंप्यूटर साइंस की 1 अक्टूबर, जियोग्राफी की 3 अक्टूबर, फिजिकल एजुकेशन की 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक व अकाउंटेंसी (प्रोजेक्ट) की 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगी।