-
Advertisement
HPBOSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के शेड्यूल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) के शेड्यूल जारी कर दिए हैं। इस बाबत शिक्षा बोर्ड सचिव अक्षय सूद ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की अनुपूरक प्रैक्टिकल परीक्षाएं संबंधित परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा के बाद होंगी। अक्षय सूद ने कहा कि मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा तीन सितंबर और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 14 सितंबर को संचालित होंगी।
यह भी पढ़ें:HPBose: 9वीं -10वीं के पाठ्यक्रम में होगी कटौती, सीबीएसई की तर्ज पर होगी परीक्षाएं
उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं सिर्फ उन्हीं परीक्षार्थियों की होंगी, जो परीक्षार्थी मार्च या अप्रैल 2021 में प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल या अनुपस्थित हो गए थे। इस परीक्षा का संचालन विद्यालय प्रमुख की देखरेख में प्रश्न पत्र संबंधित अध्यापक की ओर से स्थल पर सेट कर आंतरिक रूप से संचालित किया जाना है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page