-
Advertisement
धर्मशाला में भी हो सकते हैं इस बार T-20 World Cup के मैच ,आईसीसी अप्रूवल का इंतजार
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक गुड न्यूज है। भारत में अक्तूबर या नवंबर में होने वाले टी -20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए आईसीसी (ICC) कीओर से निर्धारित किए जाने वाले सात मैदानों में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम को भी लिस्ट में डाला गया है। अगर आईसीसी से एप्रूवल आती है तो इस बार हिमाचल की जनता को एक बार फिर से टी -20 वर्ल्ड कप देखने का मौका मिलेगा। हमीरपुर में निजी कार्य के लिए आए हुए (BCCI Treasurer and President of HPCA) बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं एचपीसीए के अध्यक्ष अरूण धूमल (Arun Dhumal) ने उम्मीद जताई कि आईसीसी एप्रूवल मिलते ही एचपीसीए के धर्मशाला (Dharamshala) मैदान में मेजबानी का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के वीरेंद्र शर्मा का बीसीसीआई ने किया आईसीसी अंपायर पैनल में चयन
अरूण धूमल ने बताया कि कोविड (Covid) माहमारी के चलते 2020 का टी -20 वर्ल्ड कप आस्ट्रेलिया में होना तय था लेकिन नहीं पाया है। जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने इस साल के लिए एप्लाई किया था लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी से अनुरोध किया कि इस साल टी -20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत में रखी जाए क्योंकि साल 2023 में भारत में ओडीआई वर्ल्ड कप होना तय है।फरवरी माह में होने वाली इग्लैंड के साथ सीरीज में धर्मशाला के वैन्यू पर मैच के न होने के मुद्दे पर अरूण धूमल ने कहा कि धर्मशाला में पहले भी अतरराष्ट्रीय मैच हो चुके है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 20-20सीरीज में बहुत कम मैच भारत में होंगे । उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के चलते केवल तीन सेंटरों में ही इग्लैड (England) की सीरीज के मैच होंगे और उम्मीद है कि धर्मशाला में अधिक से अधिक मैच हो सके।