-
Advertisement
इस महीने डिपो से मिलेगी जुलाई के कोटे की बकाया चीनी
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम (Himachal Pradesh Food and Civil Supply Corporation) राज्य के राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को अगस्त के पूरे कोटे के साथ ही जुलाई के कोटे की बकाया चीनी भी इस माह डिपो से जारी करेगा। निगम के एक प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि राशनकार्ड धारकों को चीनी का निर्धारित कोटा प्रदान करने के लिए निगम प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि निगम ने जुलाई, 2023 माह के लिए 36,206 क्विंटल चीनी का आपूर्ति आदेश जारी किया था। इसमें से 25,202 क्विंटल चीनी अत्यधिक वर्षा (Very Heavy Rain) के कारण शाहबाद चीनी मिल के सभी गोदामों में पानी भरने के कारण प्राप्त नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस चीनी की मात्रा को अगस्त 2023 माह के लिए जारी किए गए आपूर्ति आदेश में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अगस्त, 2023 माह के लिए 60,121 क्विंटल चीनी का आपूर्ति आदेश जारी किया गया है और एक-दो दिनों में प्रदेश के सभी गोदामों में चीनी की प्राप्ति शुरू होने की संभावना है। अगस्त, 2023 माह के आवंटित चीनी के साथ जुलाई माह की बकाया चीनी की मात्रा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़े:केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव, बढ़ जाएगी सैलरी