- Advertisement -
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने साइंटिफिक ऑफिसर (Scientific Officer) क्लास वन की पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह पर्सनालिटी टेस्ट 27 व 28 अगस्त को आयोजित किया गया था। बता दें कि यह चार पद अनुबंध आधार (Contract Basis) पर हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में भरे गए हैं। इन पदों के लिए 21 फरवरी 2019 को विज्ञापन दिया गया था। 16 अक्टूबर 2019 को सीबीटी हुआ था। इसमें दिनेश कुमार (16100048), राजेंद्र कुमार (16100786), प्रोमिला शर्मा (16100433) व कुलदीप नेगी (16100941) सफल घोषित किए गए हैं। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने की है।
- Advertisement -