-
Advertisement
HPPSC ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन पत्र में सुधार के लिए दिया एक मौका
Himachal Police Constable Recruitment: हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर अहम जानकारी साझा की है। आयोग के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी ऑनलाइन भर्ती आवेदन पत्र (Online Recruitment Application Form)में 3 दिसंबर , 2024 तक सुधार कर सकता है। हिमाचल में लोक सेवा आयोग के माध्यम से हिमाचल पुलिस में कांस्टेबल (Himachal Police Constable)के 1088 पद भरे जाने है। इनमें से 380 पद महिलाओं के लिए और 708 पद पुरुष वर्ग के लिए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर थी।
इसी बीच लोक सेवा आयोग को इन विशेष ड्यूटी कांस्टेबल (पुरुष एवं महिला) के पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन पत्र यानि ओआरए में सुधार के लिए अभ्यर्थियों से बहुत सारे आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। जिसके चलते आयोग ने फैसला लिया है कि अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन भर्ती (Online Recruitment) आवेदनों में श्रेणी परिवर्तन, नाम परिवर्तन, पिता का नाम, माता का नाम में सुधार के लिए 3 दिसंबर 2024 तक ईमेल आईडी यानी [email protected] या ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोग को प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी के अनुसार अंतिम तिथि के बाद ओआरएम में किसी भी प्रकार के सुधार के लिए आयोग की ओर से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
संजू चौधरी