- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में आखिरकार सीबीआई (CBI) ने छह माह बाद एफआईआर दर्ज कर दी है। सीबीआई ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चंडीगढ़ (Chandigarh) में यह एफआईआर (FIR) दर्ज की है। इससे पहले सीबीआई ने 21 नवंबर को कांगड़ा, सोलन पुलिस और सीआईडी से इस मामले से संबंधित रिकॉर्ड और स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। बता दें कि हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले (Himachal Police Constable Recruitment Paper Leak Case ) की जांच पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने 17 मई, 2022 को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया था।
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कैबिनेट बैठक में मंत्रियों से चर्चा के बाद इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था। जिसके बाद अब करीब छह माह बाद सीबीआई ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि हिमाचल में पुलिस पुलिस कांस्टेबलों के 1,334 पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके बाद इसका परिणाम भी घोषित कर दिया। लेकिन इसी बीच पेपर लीक होने का मामला सामने आया और सीएम जयराम ठाकुर ने इस परीक्षा को रद्द कर मामले की जांच के आदेश दिए थे। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए 116 अभ्यर्थियों समेत 171 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए। इनके खिलाफ शिमला, कांगड़ा और सोलन के अर्की कोर्ट में तीन चार्जशीट दायर की जा चुकी हैं। 21 नवंबर को सीबीआई ने कांगड़ा, सोलन पुलिस और सीआईडी से रिकॉर्ड और स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।
- Advertisement -