-
Advertisement
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने ये Result किए घोषित, कितने हुए सफल- जानिए
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग( HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ संबद्ध सेवाएं परीक्षा 2019 (Himachal Pradesh Subordinate Allied Services/ Posts Class-III Non Gazetted Examination-2019) का फाइनल और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर/सचिव (कार्यकारी राज्य नगरपालिका सेवाएं) (Executive Officer/ Secretary Executive State Municipal Services) के पर्सनालिटी (Personality) टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। एलाइड सर्विस रिजल्ट में 108 सफल हुए हैं। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा के बाद 2331 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा 6 और सात अगस्त 2020 को आयोजित की गई थी। इसमें 2117 अभ्यर्थी इसमें अपेयर हुए थे। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट (Result) 26 नवंबर को घोषित किया गया था। इसमें 310 सफल घोषित किए गए थे। इसे बाद सफल घोषित अभ्यर्थियों का दस्तावेज मूल्यांकन 28 दिसंबर से 18 जनवरी तक किया गया। इसके बाद आज रिजल्ट घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: #Himachal : जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 113 पदों सहित भरे जाएंगे ये पद
एग्जीक्यूटिव ऑफिसर/सचिव (कार्यकारी राज्य नगरपालिका सेवाएं) पर्सनालिटी टेस्ट 19 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित किया गया था। इन पदों के लिए 27 सितंबर को स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) आयोजित किया गया था। इसमें 19 सफल हुए हैं। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि डिप्टी सेक्रेटरी राकेश वर्मा (Deputy Secretary Rakesh Verma) ने की है।