-
Advertisement
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने घोषित किया यह Result, जानने को पढ़ें खबर
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने कार्यकारी अधिकारी और सचिव (कार्यकारी राज्य नगर सेवाएं) (Executive Officer & Secretary (Executive State Municipal Services) के स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि यह 19 पद अनुबंध आधार पर शहरी स्थानीय निकाय अंडर का शहरी विकास विभाग (Urban Local Bodies under the Department of Urban Development, H.P) में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 27 सितंबर 2020 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया गया था। जिसका की रिजल्ट निकाला गया है। सफल अभ्यर्थियों का अब पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) होगा। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने की है।