-
Advertisement
टीजीटी (आर्टस) के 307 पदों के लिए 995 हुए सफल, HPSSC ने घोषित किया परिणाम
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC) ने शनिवार को टीजीटी (आर्टस) के 307 पदों को लेकर आयोजित लिखित परीक्षा (Written Exam) का परिणाम घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 795 के तहत इस परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर, 2020 व 14 फरवरी, 2021 को किया गया था। परीक्षा में 20,202 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जबकि 5965 गैर हाजिर रहे थे। आयोग ने अगले चरण की प्रक्रिया के लिए 995 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने दी।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः HPSSC ने JOA IT पोस्ट कोड 817 की परीक्षा का रिजल्ट निकाला
उन्होंने बताया कि 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया का आयोजन 10 से 23 अगस्त के बीच आयोग के मुख्यालय में किया जाएगा। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने का आग्रह किया है। वहीं आयोग के सचिव ने बताया कि पोस्ट कोड संख्या 817 के तहत पदों को भरने के लिए टंकण दक्षता परीक्षाएं (typing Test) 14 जुलाई से 18 सितंबर के बीच आयोग की कंप्यूटर प्रयोगशाला में आयोजित की जाएंगी। रोल नंबर वार टंकण परीक्षा की तिथियों की सूची जल्द ही आयोग की वेबसाइट (Website) https://hpsssb.hp.gov.in/vacancies.aspx पर दर्ज होगी।
पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें….result file
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…