-
Advertisement
HPSSC ने तीन पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा के घोषित किए रिजल्ट, यहां जाने डिटेल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने सोमवार को तीन पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं (Written Exam) के परिणाम घोषित किए हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार को वेटरनरी फार्मासिस्ट (Veterinary Pharmacist) पोस्ट कोड 958, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (Workshop Instructor ) पोस्ट कोड 997 और लॉ ऑफिसर पोस्ट कोड 999 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। चयनित अभ्यर्थियों के अब दस्तावेज का मूल्यांकन होगा। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि आयोग ने आज तीन पोस्ट कोड के रिजल्ट घोषित किए हैं। रिजल्ट (Result Out) आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परिक्षार्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सफल अभ्यर्थियों के अब दस्तावेजों का मूल्यांकन होगा।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने घोषित किया ड्राइंग मास्टर की लिखित परीक्षा का परिणाम
उन्होंने बताया कि वेटरनरी फार्मासिस्ट पोस्ट कोड 958 में 539 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज का मूल्याकंन 26 से 29 दिसंबर को होगा। इसी तरह से वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर पोस्ट कोड 997 में 4 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज मूल्यांकन 30 दिसंबर को होगा। जबकि लॉ ऑफिसर (Law Officer) पोस्ट कोड 999 में पांच अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इन सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज मूल्यांकन (Document Evaluation) 26 दिसंबर को आयोग के कार्यालय में होगा। दस्तावेज मूल्यांकन आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे से होगा।
वेटरनरी फार्मासिस्ट पोस्ट कोड 958 का रिजल्ट….Veterinary Pharmacist Result
वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर पोस्ट कोड 997 का रिजल्ट….Workshop Instructor Result
लॉ ऑफिसर पोस्ट कोड 999 का रिजल्ट…Law Officer Result