-
Advertisement
हिमाचल को मिले 229 भाषा अध्यापक, HPSSC ने घोषित किया फाइनल रिजल्ट
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने शुक्रवार को भाषा अध्यापक (Language Teacher) पोस्ट कोड 814 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। अंतिम रिजल्ट (Final Result) में 229 को सफल घोषित किया गया है। ये 229 पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। पोस्ट कोड संख्या 814 के तहत सफल उम्मीदवारों को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में नियुक्तियां मिलेंगी। इन पदों के लिए 20 दिसंबर 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल लोक सेवा आयोग ने घोषित किए ये रिजल्ट, जाने कितने हुए सफल
इन पदों के लिए आयोग को 9,752 आवेदन मिले थे, इसमें से 9,434 को पात्र पाया गया था। छंटनी परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर 2020 को हुआ था। लिखित परीक्षा में 7,365 अभ्यर्थी अपेयर हुए। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 719 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए चुना गया। मूल्यांकन प्रक्रिया 6 से 14 जुलाई तक आयोजित की गई। आज आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि सफल उम्मीदवारों के प्राप्तांकों को भी रिजल्ट में शामिल किया गया है।
पूरा रिजल्ट देखने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाएं या फिर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें…language-teacher Result Out
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
PSSC