-
Advertisement
HPSSC ने घोषित किया जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल का संशोधित रिजल्ट
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल (Junior Engineer Electrical ) पोस्ट कोड 663 का संशोधित रिजल्ट (Revised Result ) घोषित किया है। कर्मचारी चयन आयोग ने अनुबंध आधार पर 222 पदों को भरने के लिए 18 नवंबर, 2018 को लिखित परीक्षा (Written Exam) ली थी। इस परीक्षा में 7,175 अभ्यर्थी बैठे थे। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 2 सितंबर, 2020 में फाइनल रिजल्ट भी घोषित किया था।
यह भी पढ़ें: Himachal Job : भारतीय सेना पुलिस में युवतियों की होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
इसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देशों के बाद आज रिवाइज रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 215 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। ओबीसी डब्ल्यूएफएके चार पद, एससी डब्ल्यूएफएफ के दो और एसटी डब्ल्यू एक्ससर्विसमैन का एक पद योग्य उम्मीदवार ना मिलने से खाली रह गई हैं। यह जानकारी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।
रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक PRESS NOTE-663 (REVISED)