-
Advertisement
HPSSC ने जारी की कनिष्ठ सहायक पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने पोस्ट कोड 939 के तहत कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant ) के पद भरने के लिए 24 अप्रैल को लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन करेगा। 24 अप्रैल को इस परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर के जिला और उपमंडल मुख्यालयों में किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने पोस्ट कोड 829 का फाइनल रिजल्ट किया घोषित, 154 को मिली सरकारी नौकरी
एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र , रोलनंबर अंकित है। यदि कोई अभ्यर्थी किसी कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड़ नहीं कर पाएगा तो वह आयोग की वेबसाइट (https://hpsssb.hp.gov.in/) पर उपलब्ध एप्लीकेशन स्टेटस से अपने रोल नंबर और परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर फोटो युक्त पहचान पत्र और नवीनतम फोटो के साथ परीक्षा केंद्र में आ सकता है।
इस परीक्षा में आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण आयोग ने किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र बदलने की सुविधा नहीं दी है। आयोग ने अभ्यर्थियों से केंद्र बदलने के लिए आवेदन ना करने की अपील की है। वहीं अभ्यर्थियों को अपने साथ क्लिप बोर्ड लाने के निर्देश दिए हैं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में दी गई शर्तों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।