- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) पोस्ट कोड 753 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया है। इसमें 37 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए चुने गए हैं। सफल उम्मीदवारों के लिए 15 नंबर की मूल्यांकन प्रक्रिया 19 जनवरी को आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे होगी।बता दें कि यह 11 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इनके लिए 10 अक्टूबर को लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें 6352 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 37 सफल हुए हैं। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
- Advertisement -