-
Advertisement
ब्रेकिंगः पेपर लीक मामले में HPSSC के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर गिरफ़्तार
हमीरपुर। पेपर लीक मामले में भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को आखिरकार राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SVACB) की एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर का मेडिकल करवाया गया । जितेंद्र कंवर से विजिलेंस की टीम पिछले कई दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी। हालांकि जांच एजेंसी ने पेपर लीक मामले में जितेंद्र कंवर के शामिल होने को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। अधिकारी के गिरफ्तारी के कयास कई दिनों से लगाए जा रहे थे। सरकार की तरफ से पूर्व सचिव के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी 1 मार्च को प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई थी, जिसके बाद अधिकारी को पेपर लीक प्रकरण में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 965 मामले में दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया था
अधिकारी के खिलाफ जांच में विजिलेंस को मिले पुख्ता सबूत
इस मामले में अधिकारी के खिलाफ पर्याप्त पुख्ता सबूत जांच में विजिलेंस को प्राप्त हुए हैं जिसके चलते देर से ही सही लेकिन 6 साल तक आयोग के सचिव रहे अधिकारी को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 23 दिसंबर 2022 को पेपर लीक प्रकरण का विजिलेंस ने भंडाफोड़ किया था। मामले में कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात महिला कर्मचारी उमा आजाद समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया था जिसमें 2 अभ्यर्थी एक दलाल उमा आजाद के दो बेटे और घर पर काम करने वाला एक नौकर शामिल था। पेपर लीक प्रकरण में अभी तक 5 एफआईआर अलग-अलग पांच पोस्टकोड में दर्ज हो चुकी है।