- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) हमीरपुर ने लिखित परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों के विभिन्न पदों की शार्टहैंड और टाइपिंग स्किल टेस्ट की परीक्षा के शेड्यूल जारी कर दिए हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचित डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि जारी शेड्यूल के अनुसार स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट को 889 का शार्टहैंड और टाइपिंग स्किल टेस्ट 10 जनवरी और क्लर्क (Clerk) पोस्ट 887 का 11 जनवरी को होगा। साथ ही स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist) 891 का 12 और 13 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह शार्टहैंड और टाइपिंग स्किल टेस्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय हमीरपुर में होंगे।
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट http:/hpsssb.hp.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं या आयोग के कार्यालय के टोल फ्री नंबर 18001808095 और दूरभाष नंबर 01972-222211, 222204 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग की वेबसाइट पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर 20 फीसदी सीमित सीधी भर्ती (LDR) के माध्यम से लिपिक पोस्ट कोड 925 के पदों को भरने के लिए लिखित छंटनी परीक्षा 16 जनवरी को जिला मुख्यालय हमीरपुर में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जा रही है। पात्र अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाक द्वारा भेज दिए गए हैं।
- Advertisement -