- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने साल के पहले ही दिन आज असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) (Assistant Engineer Electrical) के कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परिणाम में 12 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने की है।
उन्होंने बताया कि दो पद अनुबंध आधार पर पीडब्ल्यूडी (PWD) में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 24 अगस्त 2021 को कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया गया था। जिसका आज शनिवार को रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें 12 पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/ पर भी उपलब्ध है।
- Advertisement -