-
Advertisement

HPSSC की महिला अधिकारी ने लीक किया था पेपर, अढ़ाई लाख ली रिश्वत, जाने पूरा मामला
हमीरपुर। हिमाचल में शुक्रवार को जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 (JOA IT Post Code 965) का पेपर लीक हो गया। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Staff Selection Commission) ने पेपर लीक होने के बाद इसे रद्द कर दिया है। इस मामले में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की एक महिला अधिकारी को रिश्वत के साथ विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं विजिलेंस ने जेओए आईटी पेपर को 4 लाख में बेचते हुए तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक युवक कर्मचारी चयन आयोग की इस महिला अधिकारी का बेटा है।
यह भी पढ़ें:HPSSC हमीरपुर की महिला कर्मचारी अढ़ाई लाख रिश्वत लेते धरी, विजिलेंस ने की कार्रवाई
बता दें कि शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक को अढ़ाई लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) किया। यह राशि जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 के प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाने की एवज में ली जा रही थी। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 965 का पेपर दो दिन बाद 25 दिसंबर को होना था। बताया जा रहा है कि विजिलेंस को अभिलाष नाम के एक व्यक्ति ने जेओए आईटी पेपर लीक (JOA IT Paper leak) संबंधी सूचना दी थी। इस व्यक्ति ने विजिलेंस (Vigilance) को संजय नाम के एक व्यक्ति के बारे में भी बताया था।
संजय ने अभिलाष को 2.50 लाख रुपये में जेओए आईटी का प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाने की बात कही। जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया। शुक्रवार को फिर आरोपी संजय ने अभिलाष से संपर्क किया और एनआईआईटी हमीरपुर के पास बुलाया। दोनों यहां मिले। इसके बाद आरोपी संजय अभिलाष को हमीरपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ले गया। यहां पर कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय ब्रांच में कार्यरत वरिष्ठ अधीक्षक उमा आजाद के घर पर पहुंचे। विजिलेंस ने भी इनका पीछा किया और उमा आजाद और उसके बेटे निखिल आजाद को रिश्वत के अढाई लाख रुपये और हल किए प्रश्नपत्र के साथ गिरफ्तार किया। हमीरपुर विजिलेंस ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवा दिया है और आगे की जांच की जा रही है। विजिलेंस ने दलाल को ऑनलाइन पैसे का भुगतान करने वाले दो अन्य अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार किया है।