-
Advertisement
HPU ने जारी किया एमफिल, M.Ed और LLM कोर्स की प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल, जाने कब होगी
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने एमफिलए एमएड और एलएलएम कोर्स (MPhil, M.Ed and LL.M. courses) की प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल (schedule) के अनुसार एमफिलए एमएड और एलएलएम कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं 23 फरवरी को होंगी। यह परीक्षाएं सुबह और दोपहर के सत्र में आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं के लिए एचपीयू (HPU) को केंद्र बनाया गया है। प्रदेश भर से आवेदकों को परीक्षा देने के लिए शिमला (Shimla) आना होगा। एचपीयू ने साफ किया है कि पांच ऐसे विभाग, जहां पर आवेदन तय सीटों के बराबर या फिर कम आए हैं। इन विभागों में पिछली क्वालीफाइंग एग्जाम की मेरिट के आधार पर कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Himachal: यहां बैच आधार पर भरे जा रहे हैं शास्त्री अध्यापकों के पद, इस दिन होगी Counseling
इन विभागों में एमफिल बायो टेक्नोलॉजी, लोक प्रशासन, ग्रामीण विकास, शारीरिक शिक्षा और एमफिल साइकोलॉजी शामिल है। अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. अरविंद कालिया ने बताया कि तय प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल के मुताबिक राजनीति शास्त्र, हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, अर्थशास्त्र, योग और एमएड की प्रवेश परीक्षा 23 फरवरी को सुबह दस बजे से होगी। एमफिल कॉमर्स, गणित, जियोलॉजी, सोशियोलॉजी, शिक्षा, केमिस्ट्री, जियोग्राफी, बॉटनी, इतिहास, फिजिक्स, परफॉर्मिंग आर्ट और एलएलएम की प्रवेश परीक्षा दोपहर दो बजे से होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा की जानकारी ऑनलाइन दी जा रही है।