-
Advertisement
हिमाचल: कोरोना महामारी के बीच करना चाहते हैं B.Ed तो जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तिथि
शिमला। कोरोना महामारी के बीच बीएड (B.Ed) करने वालों के एक राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) प्रशासन ने 2021-22 सत्र के लिए 2 वर्षीय बीएड कोर्स (B.Ed Course) करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। विश्वविद्यालय की ओर से यह आवेदन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समेत धर्मशाला कॉलेज और प्रदेश के निजी कॉलेज के लिए मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन (Application) करने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admissions.hpushimla.in पर 20 मई 2021 से 18 जून, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट (Website) पर जाकर प्रोस्पेक्टस डाउनलोड करना होगा उसके बाद ही वह आवेदन कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: पीएटी और लीट के लिए जून में मांग जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने दी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड की प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई, 2021 को करवाई जाएगी। यह परीक्षा (Exam) एमसीक्यू प्रश्नों पर आधारित होगी। अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा (B.Ed. Entrance Exam) में 85 फीसदी सीट हिमाचली बोनाफाइड उम्मीदवारों (Candidate) के लिए आरक्षित रखी गई है। इसके अलावा 15 फीसदी सीट अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार अगर किसी तरह की दुविधा में हों तो वह विश्वविद्यालय जारी हेल्पलाइन नंबर 01772833648 और 01772831119 पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी शंका का निवारण कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group