-
Advertisement
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच होंगे ऋषिकेश कानिटकर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टॉफ में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फेरबदल किया है। बोर्ड ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया है। वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आगामी टी20 सीरीज से पहले बीसीसीआई ने फेरबदल करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रमेश पवार को एनसीए भेज दिया है। उनका स्थान ऋषिकेश कानिटकर ने लिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के खिलाड़ी राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद ऋषिकेश ने कहा कि ह्सीनियर महिला क्रिकेट टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे इस टीम में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही है। हमारी महिला टीम में युवावों और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। हमारी टीम आगामी चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है। आगे कुछ बड़े टूर्नामेंट आने वाले हैं। बतौर बैटिंग कोच टीम के साथ मेरा सफर रोमांचक होने वाला है।