-
Advertisement

HRTC फिर निशाने पर सरहिंद में तोड़े शीशे, आधी रात को अटैक, 30 सवारियां थी सवार-Video
HRTC: पंजाब में एचआरटीसी (HRTC Buses) की बसों को निशाने पर लेने का सिलसिला अभी रुका नहीं है। खरड़ के बाद अब चंबा से दिल्ली जा रही एचआरटीसी पठानकोट डिपो की बस को सरहिंद में निशाना बनाया गया। हादसा रात करीब साढ़े बारह बजे हुआ। जब बस सरहिंद से निकल रही थी तो कंडक्टर साइड वाली एक खिड़की पर किसी ने कुछ भारी चीज फेंकी,जिससे बस की खिड़की का शीशा टूट गया।
ड्राइवर ने बस को भगाना ही उचित समझा
बस पर हुए अटैक के बाद शीशे के कुछ अंश बस के अंदर बैठी महिला पर गिरे। ऐसे में ड्राइवर ने वहां से बस को भगाना ही उचित समझा। बस में उस समय कुल 30 सवारियां बैठी थीं। बाद में इस संबंध में सरहिंद पुलिस थाना (Sirhind Police Station) में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।
-सुभाष महाजन