-
Advertisement
हिमाचल: एचआरटीसी की अनियंत्रित बस सड़क से लुढ़क कर पहाड़ी पर लटकी, अटकी सांसें
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) अनियंत्रित होकर पहाड़ी पर लटक गई। हादसे के बाद बस में चिखो पुकार मच गई। हादसा जिला कुल्लू (Kullu) के सैंज घाटी के रैला में हुआ है। बस में 28 के करीब यात्री मौजूद थे। हालांकि हादसे के बाद बस यात्रियों को बस के शीशे तोड़ कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और निगम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस कुल्लू से रैला की तरफ जा रही थी। इस घटना में पांच लोग घायल हुए जिन्हें सैंज के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में पहुंचाया गया। इस बस में चालक संजय कुमार और कंडक्टर मनोज कुमार तैनात थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ा हादसा होने से टला, बर्फ पर फिसली एचआरटीसी की बस
इसी दौरान रैला के पास पहुंचते ही अचानक बस के चालक (Driver) को चक्कर आ गया। जिसके चलते चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से बाहर उतर कर पहाड़ी पर जा लटकी। बस के पहाड़ी पर लटकते ही बस में सवार यात्रियों में चीखो पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस जहां पहाड़ी पर लटकी थी वहां नीचे गहरी खाई थी। अगर यह बस खाई में गिरती तो एक बड़ा हादसा हो जाता और कई लोगों की जान जा सकती थी। लेकिन गनीमत रही कि बस पहाड़ी (Hill) पर लटक गई और बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जांच शुरू की। वहीं बस में सवार सभी यात्री जान बचने पर भगवान का धन्यवाद करते दिखे। वहीं आरएम कुल्लू डीके नारंग ने कहा कि बस अनियंत्रित होकर ढांक पर लटक गई। बस में 28 सवारियां थी और 5 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि बस पत्थर के सहारे टिकी हुई है जिसको निकालने के लिए वह खुद टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…