-
Advertisement
टायर धंसा-,यात्रियों की सांसें अटकी, खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बची एचआरटीसी बस
HRTC Bus: जिला कांगड़ा के पंजाब के सटे तलवाड़ा से देहरा वाया संसारपुर टैरस (Talwara to Dehra via Sansarpur Terrace)जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम( HRTC) की बस घाटी पुल पर खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई। मार्ग पर घाटी पुल पर कार ( Car) को पास देते वक्त इस बस का अगला टायर उसी जगह धंस गया जहां पहले भी HRTC की एक बस खाई में लुढ़कने से बाल- बाल बच गई थी।
जानकारी के अनुसार संसारपुर टैरस डिपो (Sansarpur Terrace Depot)की बस जब घाटी पुल पर पहुंची तो आगे से कार को पास देते वक्त बस का अगला टायर पुल से पहले बनी पुली पर मिट्टी में धंस गया ,जिससे बस में सवार लगभग 15 सवारियों (15 passengers) की सांसें अटक गई । वहीं बस चालक व परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी सवारियों को बाहर निकाला व बाद में जेसीबी मशीन (JCB Machineकी मदद से बस को बाहर निकाला । वहीं जिस जगह बस का टायर धंसा वहां करीब 20 फीट गहरी खाई है। इसी जगह पर लगातार दूसरा हादसा होने से टल गया । इस दौरान लगभग दो घंटे जाम लगा रहा व सिर्फ छोटी गाड़ियां व दोपहिया वाहन ही वहां से गुजर सके ।वहीं सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग डाडासीबा नितेश कौंडल ने कहा कि इस जगह का निरीक्षण कर जो भी कार्य उचित होगा किया जायेगा ।
रविन्द्र चौधरी