HRTC बसों में सीटी बजाने वाले सड़क पर बजा रहे सीटियां
Update: Thursday, July 7, 2022 @ 5:19 PM
- Advertisement -
हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालक वेतनमान विसंगति को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। वीरवार को स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के बैनर तले परिचालकों ने आईएसबीटी में गेट मीटिंग कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की।