-
Advertisement
पहली जुलाई से 317 बसें क्रास करेंगी हिमाचल का बार्डर, एचआरटीसी ने कसी कमर
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के धीमे पड़ते ही प्रदेश सरकार ने काफी हद तक बंदिशों में छुट दे दी है। ऐसे में पहली जुलाई से हिमाचल प्रदेश में अंतरराज्यीय बसों (interstate Buses) की आवाजाही भी शुरू हो रही है, जिसके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने कमर कस ली है। पहले चरण में निगम करीब 70 फ़ीसदी बसें ही शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में एचआरटीसी 317 रूट पर बसें चलाने जा रहा है। इसमें आर्डिनरी बसों (Ordinary Buses) के साथ सेमि-डिलक्स व वॉल्वो (Semi-Deluxe and Volvo) बसें भी शुरू की जा रही हैं। परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर (Transport Minister Vikram Thakur) ने बताया कि कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पहली जुलाई से 50 फ़ीसदी सवारियों के साथ सामान्य से लेकर वॉल्वो बस सेवा शुरू की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बाहरी राज्यों के लिए एचआरटीसी चलाएगा वोल्वो बसें , एडवांस बुकिंग शुरू
इसमें दिल्ली (Delhi) के लिए 52 बसें शुरू की जा रही हैं। जिनमें 38 सामान्य बसें, 12 वॉल्वो व 2 डिलक्स बसें शामिल है। इसी तरह से चंडीगढ़ के लिए 66 बसों में से 63 आर्डिनरी, 2 सेमि-डिलक्स व 1 वॉल्वो बस शामिल है। जबकि हरिद्वार के लिए 25 बसें भेजी जाएंगी। जिसमें 1 वॉल्वो बाकी आर्डिनरी बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा 34 बसें पठानकोट, अमृतसर 12, लुधियाना 9, होशियारपुर 20, देहरादून 8, कालका 5, रोपड़ 8, अम्बाला 15, जम्मू 5, कटड़ा 2 व यमुनानगर के लिए 3 बसें शुरू की जा रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group