- Advertisement -
शिमला। बसों के इंटर स्टेट आवागमन (Inter State Movement) के लिए परिवहन विभाग ने एसओपी (SOP) तैयार कर सरकार को भेज दी है। शुरूआती दौर में बसें केवल चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के लिए भेजी जाएंगी। परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा बनाई एसओपी के अनुसार हिमाचल से बाहरी राज्यों के लिए 60 फीसदी यात्रियों के साथ बस सेवा शुरू की जाएगी। ऑर्डनरी बसों के 60 और डीलक्स बसों में 50 फीसदी सवारियां बैठाई जाएंगी। डीलक्स बसों में 40 सीटें होती हैं। ऐसे में इन बसों में 20 सवारियां ही सफर कर सकेंगी। आर्डिनरी बसों की 3 सीटों पर 2 सवारियां जबकि 2 में 1 सवारी बैठेगी। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार यात्रियों के लिए 5 से 6 सीटें आरक्षित रहेंगी। बाहरी राज्यों को जाने वाली बसों को एक दिन में दो बार सैनिटाइज करना जरूरी होगा।
कोरोना महामारी के चलते पिछले छह माह से बंद खेल परिसर (sport Complex) मंगलवार से खोल दिए हैं। इसको लेकर एसओपी जारी कर दी गई है, जिसकी जानकारी सभी जिला खेल अधिकारियों को दे दी गई है। हालांकि जिला अधिकारियों को तैयारियों के हिसाब से परिसर खोलने का अंतिम फैसला लेने की छूट भी दी गई है। बता दें कि राजधानी शिमला स्थित इंदिरा गांधी खेल परिसर (Indira Gandhi Sports Complex) अभी कुछ दिन बंद ही रहेगा। बीते दिनों यहां कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के चलते यह फैसला लिया गया है। एसओपी में स्पष्ट किया गया है कि 18 साल से कम आयु के खिलाड़ियों को अपने माता-पिता से सहमति पत्र लाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। 50 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
- Advertisement -