-
Advertisement
#FarmersProtest : ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद केंद्रीय मंत्री का बयान, किसानों से बातचीत के रास्ते बंद नहीं हुए
नई दिल्ली। देश की राजधानी में ट्रैक्टर रैली (TractorRally) के दौरान हुई हिंसा (Violence) के बाद सभी अब सरकार के रूख की ओर देख रहे थे। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बयान दिया है। प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि सरकार और किसानों के बीच बातचीत (Talk) के रास्ते बंद नहीं हुए हैं। ऐसे में साफ है कि हिंसा के बाद भी सरकार किसान संगठनों (Farmer Organizations) से बातचीत को तैयार है। दरअसल केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दे रहे थे।
यह भी पढ़ें: #Farmers की ऱोष रैलीः ट्रैक्टरों, कारों और बाइकों पर सवार होकर दुलैहड़ से पहुंच गए ऊना
📡LIVE NOW📡#Cabinet Briefing by Union Minister @PrakashJavdekar #CabinetDecisions
Watch on PIB's🔽
YouTube: https://t.co/SiSLp6pb2E
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5bhttps://t.co/otn56ynlXt— PIB India (@PIB_India) January 27, 2021
इसी दौरान उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आपने कभी सुना बातचीत के दरवाजे बंद हो गए हैं। हमने कभी नहीं कहा कि बातचीत के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं। जब भी कुछ होगा तो बाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा से संबंधित कोई भी जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से ही दी जाएगी। आपको बता दें कि कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच करीब 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन इसमें कोई भी हल नहीं निकला है। किसान सिर्फ इसी बात पर अड़े हैं कि कृषि कानून रद्द किए जाएं। इस बीच किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हिंसा हो गई। इसलिए अब सभी सरकार के रुख की ओर देख रहे हैं।