-
Advertisement
पठानकोट के Army Area में मिली 100 मीटर लंबी सुरंग, मच गया हड़कंप
पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में आर्मी एरिया (Army area) में एक सुरंग मिली है। यह सुरंग ( tunnel) करीब 100 मीटर लंबी है। माधोपुर आर्मी कैंप एरिया(Madhopur Army Camp Area) में मिली इस सुरंग में एक स्थानीय युवक का मार्निंग वॉक ( Morning walk) करते हुए पैर धंस गया, जिसके चलते मामले का खुलासा हुआ। युवक ने एरिया में सुरंग होने की सूचना शाहपुरकंडी पुलिस को दी। इसके बाद संबंधित एजेंसियों को सूचना दी गई। हालांकि माना जा रहा है कि यह सुरंग किसी अंडरग्राउंड नहर ( Underground canal)का हिस्सा हो सकती है, लेकिन आर्मी एरिया होने के चलते इस विषय पर पुलिस और दूसरे सुरक्षा एजेंसियां गंभीर है।
यह भी पढ़ें: आतंकियों की बनाई #सुरंग में 150 फीट तक रेंगते हुए पहुंचे #सेना के जवान, मिले कई सबूत
मामले एक पहलू यह भी सामने आ रहा है कि यहां अंग्रेजों के ज़माने में एक भूमिगत नहर निकाली गई थी। हालांकि बाद में नहर बंद कर दी गई, लेकिन आर्मी एरिया होने के चलते पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट सतर्क हैं। डीएसपी रविंद्र सिंह के मुताबिक यह सुरंग किसी अंडरग्राउंड नहर का हिस्सा हो सकती है, लेकिन अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही साफ-साफ कुछ कहा जा सकता है।