-
Advertisement
Hungama | Una | Update |
ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगती रक्कड़ कालोनी में स्थित एक निजी अस्पताल में देर रात उस समय जमकर हंगामा हो गया, जब पंजाब निवासी एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। हंगामे की सूचना मिलते ही एसएचओ ऊना सदर मनोज वालिया दलबल सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया। परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक ने पीड़िता को निजी अस्पताल भेजा और फिर खुद आपरेशन करने वहां पहुंची, लेकिन आपरेशन के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक और निजी अस्पताल के अन्य डाॅक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।