-
Advertisement
हिमाचल: पत्नी की पढ़ाई पति को नहीं आई रास, दिया मौखिक और लिखित तलाक
मंडी। हिमाचल में तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है। मंडी जिला में आयुर्वेदिक चिकित्सक पत्नी को उसके पति ने मौखिक व लिखित तलाक (Divorce) दिया है। मामला सुंदरनगर (Sundernagar) उपमंडल के तहत नाचन विधानसभा क्षेत्र के एक गांव का है। चिकित्सक पत्नी इस समय मुंबई में आयुर्वेद की पढ़ाई कर रही हैं। वहीं पीड़ित महिला के पिता ने पुलिस में मामले को लेकर शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट, पति सहित चार पर केस
पुलिस को दी गई शिकायत में कनैड पंचायत निवासी आफताफ मोहम्मद ने बताया कि उसकी बेटी की शादी शहबाज खान के साथ 2020 में एक मुस्लिम परिवार में हुई थी। शादी से पहले ही उन्होंने बेटी के पति और परिवार के अन्य लोगों को उसके आयुर्वेदिक चिकित्सा (Ayurvedic Medicine) की पढ़ाई करने के बारे में बताया था। जिस पर उन्होंने सहमति भी जताई थी, लेकिन शादी के बाद उसके पिता और ससुर ने बेटी को दहेज के नाम पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया
इसी दौरान बेटी का दाखिला मुंबई (Mumbai) में आयुर्वेदिक चिकित्सक की एमडी की पढ़ाई के लिए हो गया। इस बात से ससुराल वालों ने बेटी को और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद दामाद ने उनकी बेटी को अकस्मात ही तत्कालीन तलाकनामा भिजवा दिया। पिता ने बताया कि 25 अप्रैल, 2022 को उनके दामाद ने उसकी बेटी को डाक के माध्यम से तलाक के कागज घर भेज दिए। उन्होंने पुलिस ने न्याय की मांग की है। वहीं पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस थाना धनोटू में मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।