-
Advertisement

वक्त का यह परिंदा रुका है कहां… पर फिदा IAS अवनीश बोले – Famous करो
इलाहाबाद। वक्त का यह परिंदा रुका है कहां… गाना एक लड़के ने क्या गुनगुनाया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) होने लगा। इसे सुनकर आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS officer Avneesh Sharan) भी फैन हो गए, उन्होंने इलाहाबाद (Allahabad) के रहने वाले प्रवेश तिवारी (Pravesh Tiwari) के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, इन्हें फेमस किया जाए।
He is Parvesh Tiwari from Allahabad. Awesome voice. Lets Make him famous. pic.twitter.com/VxnHdIvUxx
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) December 30, 2020
इस वीडियो को उन्होंने बीती 30 दिसंबर को शेयर किया था, जिसके हजारों की संख्या में व्यूज व लाइक्स मिल चुके हैं। 45 सेकंड का ये वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है, लोग उसकी गायकी की खूब तारीफ कर रहे हैं।