-
Advertisement
एमएस धोनी महान और फिट हैं,लेकिन IPL नहीं हुआ तो टी-20 विश्व कप खेलना मुश्किल’
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वां सीजन महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के लिए परीक्षा समान होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसका होना संभव नहीं लग रहा है। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णामाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां संस्करण आयोजित नहीं हो पाया तो अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी का भारत की तरफ से टी-20 विश्व कप (T-20 WC) में जगह बनाने का मौका भी बहुत कम हो जायेगा।
यह भी पढ़ें: J&K : मेडिकल टीम को घर में बनाया बंधक, बचाव करने पहुंची पुलिस पर पथराव
श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ पर कहा, ‘मैं कूटनीतिक बातें नहीं करूंगा। अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो मैं क्या करता इस लिहाज से मैं अपनी बात रखता।’ श्रीकांत ने इस विषय में चर्चा करते हुए आगे कहा कि अगर आईपीएल नहीं होता है तो उनकी टीम में आने की संभावनाएं बहुत कम हैं क्योंकि मेरी नजर में लोकेश राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज होंगे। ऋषभ पंत को लेकर थोड़ी शंका होगी लेकिन वो बेहतरी प्रतिभा के धनी हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि अगर आईपीएल नहीं होता है तो धोनी के लिए टी-20 विश्व कप टीम में वापसी करना मुश्किल होगा। वह पूरी तरह से फिट हैं, वह महान खिलाड़ी हैं, मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं। लेकिन विश्व कप टीम के लिए सवाल है कि टीम पहले आनी चाहिए।