-
Advertisement
WhatsApp भारत छोड़कर गया तो क्या होगा, डिटेल में समझ ले पेचीदा है मामला
WhatsApp In India: नेशनल डेस्क। भारत में बड़ी तादाद में वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स मौजूद हैं। इस ऐप ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना रखी है। लेकिन अब उसी वॉट्सऐप ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HighCourt) में धमकी दी है अगर उन्हें एन्क्रिप्शन तोड़ने को कहा गया तो उन्हें भारत से निकलना होगा। वॉट्सऐप का कहना है कि लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल प्राइवेसी और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (End-to-end Encryption) की वजह से करते हैं। अगर उन्हें इसे तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो उन्हें भारत में काम करना बंद करना होगा। भले की वॉट्सऐप ने भारत छोड़ने की धमकी दी है, लेकिन क्या ऐसा करना वॉट्सऐप के लिए आसान होगा…….आइए जानते हैं।
भारत में सबसे ज्यादा वॉट्सऐप यूजर्स
Statista की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में दुनियाभर में वॉट्सऐप को 2.78 बिलियन लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और माना जा रहा है कि यही संख्या साल 2025 में 3.14 बिलियन पर पहुंच जाएगी। वहीं, दुनियाभर में सबसे ज्यादा वॉट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) भारत में है। इस साल भारत में अब तक व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 535.8 मिलियन तक पहुंच गई है। वॉट्सऐप यूजर्स के मामले में टॉप पर भारत है। इसके बाद ब्राजील (148 मिलियन), इंडोनेशिया (112 मिलियन), अमेरिका (98 मिलियन) है।
मेटा के लिए भारत बड़ा बाजार
मेटा के लिए भारत (India) सबसे बड़ा बाजार है। यहां साल दर साल यूजर्स की संख्या करीब 16.6 प्रतिशत बढ़ती है और इस साल भारतीय व्हाट्सऐप बिजनेस को डाउनलोड करने वालों में सबसे आगे रहे। वहीं, बात की जाए साल 2023 की तो भारत में 316 मिलियन यूजर्स ने व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को डाउनलोड किया। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतने बड़े मार्केट को छोड़कर जाना व्हाट्सऐप के लिए आसान तो नहीं होगा।