-
Advertisement
आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो गुरुवार के दिन करें कुछ विशेष उपाय
गुरुवार (Thursday) के दिन कुछ उपाय करके आप आर्थिक तंगी (Financial Scarcity) से छुटकारा पा सकते हैं। कई बार जिंदगी में ऐसे मोड़ आते हैं जब घर में आर्थिक तंगी, बिजनेस में घाटा आदि समस्याएं आ जातीं हैं और हम चिंता में डूब जाते हैं। अगर आपको भी धन से जुड़े मामलों में लगातार घाटा हो रहा है तो आपको गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय (Special Measures) करने चाहिए। आज हम आपको इन्ही उपायों के बारे में बताएंगे। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है और मान्यता है कि श्री हरि के प्रसन्न होने पर धन की देवी मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं।
विषेश उपाय-
पहला उपायः गुरुवार के दिन पीपल का एक पत्ता लें, उसे गंगाजल (Gangajal) से पवित्र करें और उसके पर सिंदूर से ‘ओम श्रीं ह्रीं श्रीं नमः’ लिखें। जब पत्ता सूख जाएं तो इसे पर्स में रख लें। मान्यता है कि ऐसा करने से पर्स खाली नहीं होता। आप मां लक्ष्मी की प्रतिमा वाला चांदी का सिक्का भी पर्स में डाल सकते हैं।
दूसरा उपायः केले के पेड़ में भगवान विषणु जी (Lord Vishnu Ji) का वास माना जाता है। जो साधक गुरुवार का व्रत करते हैं वह केले का सेवन नहीं करते। मान्यता है कि गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा अर्चना करने से भगवान श्री हरि प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
यह भी पढ़े:मार्गशीर्ष माह में भूलकर भी ना करें ये काम, श्रीकृष्ण होंगे रुष्ट
तीसरा उपायः कई लोगों की कुंडली (Kundli) में गुरु की स्थिति कमजोर होती हैं, जिस कारणवश आपके विवाह में कई अड़चने आ सकती हैं इसलिए आप किसी ब्राहम्ण से सलाह लें और गुरुवार का व्रत करना शुरू करें। ऐसा कर आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होगी और आपके जीवन में खुशहाली रहेगी।
चौथा उपायः जैसे मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को धन की दमवी माना जाता है ठीक वैसे ही कुबेर देव को भी धन का देवता माना जाता है। कुबेर भगवान की कृपा से घर से आर्थिक तंगी का खात्मा होगा। गुरुवार के दिन तांबे के पत्र पर कुबेर यंत्र अथवा श्री यंत्र अंकित करवाकर पर्स में रखें। आपको कुछ दिनों में जरूर असर दिखेगा।