-
Advertisement
मोटापे से हैं परेशान तो पिएं ये वेट लॉस ड्रिंक्स
आज कल बढ़ते वजन से काफी लोग परेशान रहते हैं। कई बार तो मोटापे (Obesity) के कारण लोगों के बीच शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। वजन बढ़ने के कई कारण हो सकते है। खराब लाइफस्टाइल (Bad Lifestyle) भी इसका एक मेन कारण है। वजन बढ़ता देख कई लोग तो खाना ही कम कर देते हैं। किंतु फिर भी वजन कम नहीं होता तो चिंतित रहना शुरू हो जाते हैं और कई बिमारियों को न्यौता देते है। हालांकि कई ऐसे कारगर तरीके हैं जिसे अपनाकर वजन घटा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा, घर पर ही आप वेट लॉस ड्रिंक बना सकते हैं।
वेट लॉस ड्रिंक
विशेषज्ञों के मुताबिक, आप सुबह सबसे पहले जो कुछ भी खाते या पीते हैं वो आपके वजन पर विशेष प्रभाव डालता है। खासकर वेट लॉस ड्रिंक (Weight Loss Drink) जैसे मेथी का पानी, जीरा का पानी, धनिया का पानी, ग्रीन टी, नींबू का पानी। इन सभी में फाइबर, विटामिन सहित कई जरूरी कंपोनेंट होते हैं । इससे फैट तेजी से खत्म होता है, वहीं सुबह के वक्त ड्रिंक्स का सेवन करने से लंबे समय तक भूख भी नहीं लगती। जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।