-
Advertisement
शनिदेव की कृपा चाहिए तो जरूर करें ये उपाय, कष्ट होंगे दूर
शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है। शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। शनिदेव प्रसन्न हो तो व्यक्ति को सुख-संपत्ति, वैभव और मोक्ष मिलता है। व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है। शनिदेव अपने भक्तों को यश, धन, पद और सम्मान का लाभ कराते हैं। वहीं पाप करने वाले व्यक्तियों को शनिदेव बहुत कष्ट पहुंचाते हैं। कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति हो तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं कुंडली में शनि की शुभ स्थिति रंक को भी राजा बना देती। किसी भी बुराई के सख्त विरोध में रहते हैं। इसलिए बुरे कर्म करनेवालों को ही शनिदेव से डरने की जरूरत है। यदि आपके कर्म ठीक हैं और आप धार्मिक हैं तो शनि सदैव आप पर कृपा बरसाएंगे। सदैव शनिदेव का उपकार पाने के लिए कुछ काम नियमित रूप से करते रहना चाहिए…..
यह भी पढ़ें:शनिदेव को शांत करना है तो करें लाल चंदन के उपाय, साढ़ेसाती से भी मिलेगी राहत
– शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि चालीसा का पाठ करें।
– शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी शनिदोष से छुटकारा पाने का तरीका है।
– शनिवार के दिन हनुमान जी भोग और सिंदूर चढ़ाएं।
– शनिवार के दिन ऊं प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः और ऊं शं शनिश्चरायै नमः मंत्रों का जाप करें।
– कुंडली से शनिदोष को खत्म करने के लिए काली चीजों जैसे उड़द की दाल,काला कपड़ा,काले तिल और काले चने का दान करें।
– अगर आप मंदिर जाते हैं तो शनिवार को शनिदेव की प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
– जो लोग हर समय दूसरों की निंदा करने और षड़यंत्र रचने में व्यस्त रहते हैं, ऐसे लोगों की संगत से दूर रहें।
– शनिवार के दिन काले कपड़े में 11 रुपये और इतनी काली मिर्च बांधकर दान करने से शनि की ढैया और साढ़ेसाती के प्रभाव कम होते हैं।
– कभी किसी के प्रति बुरे विचार न रखें और न ही किसी की हानि के लिए प्रयासरत रहें। अपनी बेहतरी के लिए काम करें लेकिन दूसरों के अहित का विचार मन में न लाएं।