-
Advertisement
IGMC में कल नहीं होगी ओपीडी-ओटी, पूरा दिन हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर
शिमला। आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (IGMC Resident Doctors Association) कल यानी 8 दिसंबर बुधवार को पूरे दिन की हड़ताल करने जा रहे हैं। इससे पहले यह डाक्टर पिछले दो दिन से दो दो घंटे की हड़ताल कर रहे थे। लेकिन अगले कल यह पूरा दिन हड़ताल पर रहेंगे। इनकी हड़ताल (Strike) का खामियाजा अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ सकता है। बता दें कि नीट कॉउंसलिंग में देरी होने से खफा इन रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में आज दो की गई जान, 54 लोग कोरोना पॉजिटिव…
आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने राष्ट्रीय व्यापी रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग में देरी के कारण फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर यह निर्णय लिया है। रेजिडेंट डॉक्टर के महासचिव अक्षित पुरी ने बताया कि आईजीएमसी (IGMC) में ओपीडी-ओटी की सेवाएं डॉक्टर नहीं देंगे, जबकि आपात सेवाएं जारी रहेगी। डॉक्टरों का कहना है कि वे दिन.रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन पीजी नीट 2021 की काउंसलिंग में सरकार द्वारा किया जा रहा विलंब चिंता का विषय है। इससे कार्यरत डॉक्टरों में कार्य का बोझ बढ़ रहा है। बुधवार को होने वाली हड़ताल को लेकर आईजीएमसी के प्रधानाचार्य को भी अवगत करवा दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group