-
Advertisement
Illegal Mining: शहीद की पत्नी के मकान के सामने अवैध खनन, न्याय के लिए भटक रहीं अंतो देवी
सुभाष/बिलासपुर। 1971 के भारत-पाक युद्ध (Indo Pak War in 1971) में शहीद हुए रोशन लाल की पत्नी अंतो देवी के घर में दरारें (Cracks In House) पड़ गई हैं, क्योंकि घर के पास अवैध खनन (Illegal Mining) हो रहा है। खनन रुकवाने के लिए अंतो देवी सरकारी विभागों के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। मंगलवार को उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे परिवार सहित डीसी ऑफिस के बाहर अनशन (Fast) पर बैठेंगी।
मामला घुमारवीं (Ghumarvin) उपमंडल के समलाह गांव की 75 वर्षीय अंतो देवी का है। उन्होंने बताया कि घर के पास हो रहे अवैध खनन को लेकर माइनिंग, पीडब्लूडी, वन विभाग और जिला प्रशासन को कई शिकायतें (Complaints) कीं। अवैध खनन जेसीबी मशीन से हो रहा है, जिससे उनके घर में दरारें पड़ गई हैं। घर गिरने का खतरा है।
खनन विभाग को अभी पता चला
अंतो देवी ने हैरानी जताई कि अभी तक किसी भी विभाग ने न तो इस बारे में जानकारी हासिल की और न ही कोई एक्शन लिया। अगर आने वाले दिनों में भी इसी तरह अवैध खनन होता रहा, तो उनका लाखों रूपये का मकान गिर सकता है। उन्होंने सरकार से शीघ्र ही अवैध खनन वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई (Demand Action) करने की मांग की है। खनन विभाग के जिला निरीक्षक हरनाम सिंह का कहना है कि यह अवैध खनन का मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। इस पर घुमारवीं में तैनात खनन रक्षक को इस संबंध में मौके पर जाकर उचित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।