-
Advertisement
आधे हिमाचल में कल फ्लैश फ्लड का खतरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के आधे हिस्से में सोमवार को फ्लैश फ्लड (Flash Flood) का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार दोपहर एक बजे तक राज्य के छह जिलों- चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों में अचानक बाढ़ की मध्यम से उच्च जोखिम की आशंका जताई है।
यह भी पढ़े:बारिश ने अकेले मंडी जिले को लगाई 4 करोड़ की चपत
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ की भी चेतावनी दी है। विभाग की बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 5 दिनों तक भारी बारिश (Heavy Rain) होगी, और 25 और 26 जून को मैदानी इलाकों और निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरेगी। पूर्वानुमान के अनुसार, मूसलाधार बारिश से खड़ी फसलों, फलों के पौधों और पौध को नुकसान होने की संभावना है। मौसम विभाग ने किसानों को नए पौधों पर बारिश, गरज और बिजली के सीधे प्रभाव से बचने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने की सलाह दी है।