-
Advertisement
मास्क पहनने को कहा तो महिला ने उतार दिए कपड़े, यहां देखें वीडियो
पूरी दुनिया में ओमिक्रोन (Omicron) ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। हर रोज बढ़ते कोरोना (Corona) केसों ने लोगों को एक तरह से वार्न कर दिया है। पहले कोरोना के ना के बराबर केस आने पर लोग आराम से अपने कामकाज और समारोह आयोजित कर रहे थे। वहीं कोरोना की बंदिशें हटने से लोग मास्क (Mask) और सेनेटाइजर को भूल ही गए थे, लेकिन अब फिर से बढ़ते केसों से लोग भी अलर्ट हो गए हैं और सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही यह खतरनाक वायरस (Virus) कई देशों में सख्त पाबंदियों का दौर भी वापस लेकर आ गया है, लेकिन अब भी कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस और इसके नियमों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अर्जेंटीना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला बिना मास्क के आइसक्रीम की दुकान पर पहुंची तो दुकानदार ने उसे टोंक दिया। इसके बाद महिला अपने कपड़े ही उतारकर उसका मास्क बनाने लगी।
अर्जेंटीना में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यह घटना अर्जेंटीना (Argentina) के मेंडोजा की है। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक आइस्क्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) में यह घटना हुई है। इतना ही नहीं, यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई और अब इसका वीडियो भी वायरल (Viral) हो रहा है। यह घटना तब हुई जब आइस्क्रीम की दुकान पर कुछ लोग और बच्चे आइस्क्रीम खरीदने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान अचानक एक महिला आई और उस महिला ने मास्क नहीं लगाया हुआ था, इसलिए दुकानदार ने मास्क के लिए रोका।
Shocking moment woman strips down to her underwear and uses dress as a face mask to buy ice cream pic.twitter.com/w6KTqg1aJj
— The Sun (@TheSun) January 4, 2022
गुस्से में दुकानदार को भी नहीं छोड़ा
जैसे ही दुकानदार (Shopkeeper) ने यह बात कही महिला को तुरंत गुस्सा आ गया और उसने तुरंत ही अपनी ड्रेस उतारी और ड्रेस को ही मास्क की तरह चेहरे पर बांधने लगी। यह नजारा देख वहां खड़े सभी लोग हैरान रह गए। वह गुस्से में दुकानदार से कुछ कह भी रही थी। दुकानदार ने महिला को सही तरह का मास्क पहनकर आने के लिए कहा तो वह एक झटके में दुकान से बाहर चली गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि महिला के साथ कुछ और लोग भी थे और वह उन लोगों के लिए आइस्क्रीम लेने आई थी। यह पहली बार नहीं है जब ऐसे मामले सामने आए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page