-
Advertisement
सलूणी में Murder- पति ने गला घोंट कर मार डाली पत्नी, पुलिस ने दबोचा आरोपी
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (Chamba) से दिल-दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। ग्राम पंचायत सलूणी में पति (Husband) ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या (Murder) कर दी। मृतका सीमा देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार गांव धाई नंदला की रहने वाली थी। पुलिस ने मृतका की माता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस (Police) ने मामले की वास्तविकता से पर्दा हटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पति संग गई थी आधार कार्ड बनवाने
पुलिस को दिए बयान में मृतका की माता गिलमो देवी ने कहा है कि सोमवार सुबह बेटी ने फोन करके बताया था कि वह अपने पति जो कि पेशे से टैक्सी चालक है के संग आधार कार्ड बनवाने को लेकर मैडा जा रही है। मगर दोपहर बाद सूचना मिली की उसकी बेटी की मौत हो गई है। गिलमो देवी का आरोप है कि दामाद उसकी बेटी की बीच राह में हत्या करने के बाद बेसुध हालत में छोड़कर घर पहुंच गया। बाद में परिजन सीमा को बेसुध हालत में (Hospital) अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सक ने सीमा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डाक्टर ने ही पुलिस को वारदात के बारे में अवगत कराया।
नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही
उधर,किहार थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा (Kihar police station incharge Babu Ram Sharma) ने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले की वास्तविकता से पर्दा हटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है।