-
Advertisement
Live Report -अनलॉक होकर तीन घंटे बाजार में पहुंच रहे लोग-बसों के ना चलने से कुछ परेशान भी हुए
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आज से कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच ही नई बंदिशें (New Restrictions) लागू हो गई है। ये बंदिशें आज सुबह छह बजे से शुरू हुई और 17 मई तक लागू रहेगी।
नए आदेशों के तहत आज सुबह से पूरे प्रदेश में अब सिर्फ तीन घंटे के लिए जरूरी रोजमर्रा के सामान और उचित मूल्य की दुकानें खुली । रविवार को सभी जिलों में दुकानें खोलने का समय डीसी (DC) ने निर्धारित कर दिया था।
प्रदेश के शहरों ,कस्बों, गांवों में प्रशासन की ओर से तय समय पर जब ये दुकानें (Shops) खुली तो लोगों ने घरों से निकल कर जरूरी वस्तुओं की खरीददारी की। कई राशन की दुकानों व उचित मूल्यों की दुकानों के आगे लोगों की भीड़ देखी गई।
इस दौरान पुलिस (Police) भी मुस्तैद रही। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए। जगह-जगह पर पुलिस का कड़ा पहरा है, ताकि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन ना कर सके।
सभी जिला स्तर पर दुकान खोलने का समय निर्धारित किया गया है। इसके तहत ऊना ,हमीरपुर कांगड़ा ,सोलन सिरमौर बिलासपुर में सुबह आठ से 11 बजे तक, चंबा,कुल्लू, शिमला, मंडी में 10 से दोपहर 1 बजे तक किन्नौर में 9 से 12 बजे तक तक, लाहुल-स्पीति 11 से दोपहर 2 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का समय तय है।
आज सड़कों से (Public Transport)पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी गायब है,ऐसे में कई कामगारों व जरूरी कार्य से जाने वालों को मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।