-
Advertisement
Himachal By Election में कांग्रेस ने चार तो बीजेपी ने जीतीं दो सीटें
Himachal By Election Result: शिमला। हिमाचल में विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव (By Election ) में कांग्रेस चार पर तो बीजेपी (BJP) दो सीटों पर जीत दर्ज करवा सकी है। यानी कह सकते हैं कि कांग्रेस (Congress) ने यहां अपनी दो सीटें गवां ली है, बीजेपी ने विधानसभा में दो सीटें बढ़ा ली हैं। कांग्रेस ने गगरेट सीट पर जीत दर्ज की है, यहां से पार्टी कैंडिडेट राकेश कालिया (Rakesh Kalia) चुनाव जीते हैं। सुजानपुर में कांग्रेस के कैप्टन रणजीत सिंह राणा (Captain Ranjit Singh Rana) ने जीत दर्ज करवाई है। ये दोनों ही बीजेपी से कांग्रेस में आए थे। इसी तरह कांग्रेस ने कुटलैहड़ सीट पर जीत दर्ज करवाई है। यहां पर कांग्रेस के विवेक शर्मा (Vivek Sharma) ने जीत दर्ज करवाई है। इसी तरह लाहुल-स्पीति में कांग्रेस की अनुराधा राणा ने जीत दर्ज करवाई है।
सुजानपुर में राणा की नैया डूबी
बड़सर में बीजेपी के इंद्रदत्त लखनपाल ने जीत दर्ज करवाई है। वहीं धर्मशाला में बीजेपी के सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) जीते हैं। इन उपचुनाव में सबसे बड़ी हार सुजानपुर में बीजेपी के राजेंद्र राणा (Rajendra Rana in Sujanpur) की हुई है। वह कांग्रेस के छह बागियों का नेतृत्व कर रहे थे। उन्हें इस उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। याद रहे वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीती हुई छह सीटों पर ही ये उपचुनाव (By Election) हुए थे। कांग्रेस के छह के छह जीते हुए विधायक राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे। विधानसभा स्पीकर ने उन सभी छह की सदस्यता रद्द कर दी थी। उसके बाद ही ये उपचुनाव हुए थे। बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में आए सभी छह को अपना कैंडिडेट बनाया था।
-काजोल चौहान