-
Advertisement
संजय गुलेरिया की फिसली जुबान, चंद्र कुमार को कह डाला एक्सपायरी डेट
जवाली। जवाली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे। मगर इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी की जुबान फिसल गई और वह सारी मर्यादाओं को लांघ गए। उन्होंने कह डाला कि कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी चंद्र कुमार (Chaudhary Chandra Kumar) की आयु अस्सी वर्ष की हो गई है इसलिए उनकी एक्सपायरी (Expiry) पास आ गई है। उस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद थे। यहां बीजेपी पार्टी के विचार तार-तार होते नजर आए। अकसर सिद्धांतों की बात करने वाली पार्टी के प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी की उम्र का लिहाज भी ना रखा। संजय गुलेरिया (Sanjay Guleria) ने यह विवादित बयान देकर कांग्रेस प्रत्याशी की तुलना दवाइयों से कर डाली है। उन्होंने कहा कि जैसे दवा एक्सपायर हो जाती है, वैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी की एक्सपायरी भी पास आ गई है। उनकी जुवान यहां तक भी नहीं थमी और उन्होंने कह डाला कि उनका बिगड़ा हुआ नालायक बेटा सामने होता तो बात कुछ और होती।
यह भी पढ़ें:योगी के सामने मंच पर बीजेपी की गुटबाजी, अर्जुन ठाकुर ने भाषण तो दिया पर नहीं मांगे वोट
इस पर जवाली के पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे नीरज भारती (Neeraj Bharti ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह लोग घटिया मानसिकता रखने वाले लोग हैं। जनता आठ दिसंबर को कांग्रेस को जिताकर बीजेपी प्रत्याशी को बता देगी कि किसी एक्सपायरी पास है। उन्होंने कहा कि चौधरी चंद्र कुमार हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जवाली की जनता की सेवा में गुजारी है। यह बचकाना बयान बीजेपी के प्रत्याशी ने दिया है उनको शायद अपनी बांटी गई एक्सपायरी दवाओं की याद आ गई होगी, जो बद्दी से लेकर यहां तक लोगों को खिलाकर समाज सेवा का ढोंग करते आए हैं। जल्द ही पता चल जाएगा कि आखिर किसी एक्सपायरी पास आई है। जल्द लग जाएगा उन्हें पता की जवाली से किसकी एक्सपायरी होती है । वहीं जवाली के पूर्व विधायक हरबंस राणा (Harbans Rana) ने बीजेपी प्रत्याशी के इस बयान पर पर्दा डालते हुए कहा कि मैं यही नहीं कहूंगा कि उन्होंने गलत कहा है। मगर किस उपलक्ष्य में कहा है इसके बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता। शायद एक्सपायरी दवाओं के बांटने के चैलेंज उन्होंने यह बात कही होगी। जब बीजेपी प्रत्याशी को चैलेंज किया गया था, तो उन्होंने यह बात कहनी ही थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group