-
Advertisement
जेएंडके के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर, ऑपरेशन जारी
जेएंडके के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड (Encounter)में एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है, ऑपरेशन अभी भी जारी है। इससे पहले आतंकियों ने छह नागरिकों को बंधक बना लिया था, जिन्हें छुड़ा लिया गया है। शोपियां (Shopian) जिले के रावलपोरा में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की। दूसरी तरफ से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान आतंकी भागने की फिराक में थे। सुरक्षाबलों ने उन्हें समर्पण के लिए भी मौका दिया,नहीं मानने पर जवाबी कार्रवाई शुरू हुई। इसी बीच एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में नहीं हुआ था हमला, पर्यवेक्षकों ने सौंपी रिपोर्ट
याद रहे कि राज्य के पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) दिलबाग सिंह ने इससे पहले आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि राज्य में करीब 200 आतंकी सक्रिय हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि सीमा पार स्थित आतंकवादी ठिकानों से अन्य 250 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जेएंडके (J&K)में अशांति पैदा करने की पडोसी देश के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से तैयार हैं।